Bhavpurna Shradhanjali


Image result for candle march for pulwama

 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायराना आतंकी हमले में 42 जवानों के शहीद होने की खबर बेहद ही दुःखद है। ईश्वर हमारे शहीद जवानों के परिवारजनों को इस दुखदायक घड़ी में शक्ति प्रदान करे।
मैं घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ और वीर शहीदों को कोटि कोटि नमन करता हूँ।
(((भारत के प्रधानमंत्री से हमारी बस यही मांग है,
कि उजड़ी मांगो के सिंदूर और बूढ़ी आखों के नूर की शहादत व्यर्थ ना जाये,
चाहे अर्थव्यवस्था हिल जाए....
लेकिन हमारे जवानों की मौत का बदला ऐसा लिया जाए के हरामियों की रूह भी कांप जाए.!!
🙏🏼🙏🏼"जय हिंद-जय हिंद की सेना"🙏🏼🙏🏼)))

जय  हिंद
अमर जवान
  

Comments