PM Modi, home minister amit shah pays respect to atal biahri bajpayee on his second death anniversary

atal bihari vajpayee news today

Atal Biahri Bajpayee 

Atal Bihari Vajpayee जी जिन्होंने हमारे देश को 3 बार अपनी सेवा प्रदान की थी।  ये भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पहले ऐसे लीडर थे जो जिन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला था।  
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित की।  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके द्वारा देश को अपनी सेवा प्रदान करने के लिए भी याद किया। 

इस पर मोदी जी अपने ट्विटर पर उन्होंने "आज हम अटल जी को श्रद्धांजलि देते है और उनके द्वारा हमारे देश उनकी दी हुई  सेवाओं और उनके द्वारा किये हुए संघर्षो को याद रखेगा ". 

इसी के साथ हमारे गृह मंत्री और हमारे रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की। अमित शाह ने  कहा की "उन्होंने अपने कार्यकाल में देश में एक अच्छा शाशन किया और दूसरी तरफ उन्होंने देश में कई योजनाएं भी चलाई जैसे की "Sarve Shiksha Abhiyan','PM Grahak Sadak Yojana', 'National Highway Development Project' " और दूसरी तरफ उन्होंने राजस्थान 1998 में किये हुए पोखरण टेस्ट और कारगिल विजय में अहम् किरदार निभाया। 

साथ ही साथ उन्होंने उन्होंने ये भी कहा की अटल जी का सपना था की वो भारत को पूरी दुनिया में सर्वशक्तिशाली बनाना चाहते थे और उनके इस सपने को हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। 

हमारे रक्षा मंत्री श्री राज नाथ सिंह ने भी अपने ट्विटर पर ट्वीट किया की "मैं हमारे पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करता हूँ और हमारा देश उन्हें और उनके द्वारा किये हुए कार्यों को हमेशा याद रखेगा". 

अटल जी बीजेपी पार्टी से पहले ऐसे लीडर थे जिन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला था। ये देश के प्रधानमंत्री 3 बार बने। पहली बार ये 1996 में फिर 1998 से 1999 और 1999 से लेकर 2004 तक पद संभाला। 

इनका जनम मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था।  ये एक लेखक भी इन्होने कई कविताएं भी लिखी। सन 2004 में इन्होने प्रधामंत्री पद से इस्तीफा ले लिया। 

2018 में दिल्ली के All India Medical Institute(AIIMS) में लम्बी बीमारी के चलते 16 अगस्त को इन्होने अंतिम सांस ली। 

Comments